All England Open Tresa, Gayatri reach second consecutive semi-final

नई दिल्ली 18 मार्च (एजेंसी)। राष्ट्रीय चैंपियन ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला ने बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड ओपन के महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंचकर विश्व बैडमिंटन में अपने बढ़ते कद को रेखांकित किया।

दुनिया की 17वें नंबर की भारतीय जोड़ी ने चीन के ली वेन मेई और लियू जुआन जुआन को एक घंटे चार मिनट में 21-14, 18-21, 21-12 से हराकर अंतिम चार चरण में पहुंचने से पहले दूसरे गेम में करीबी हार का सामना किया।

भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा ट्रीसा और गायत्री शानदार हैं और परिपक्वता के साथ हर खेल खेल रही हैं। सबसे कठिन परिस्थितियों में भी वे जिस तरह का संयम दिखाती हैं, वह सराहनीय है।

ऑल इंग्लैंड में यह उनका लगातार दूसरा सेमीफाइनल है और मुझे उम्मीद है कि वे अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखेंगी।

यह जोड़ी अब शनिवार को सेमीफाइनल में कोरियाई जोड़ी बाएक ना हा/ली सो ही से भिड़ेगी।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *