Akhilesh's sharp attack on the corruption and failures of the government

लखनऊ  14 Jan, , (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है, जहां हर योजना भ्रष्टाचार की एक नई कहानी बन गई है। उन्होंने मंहगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की दुर्दशा के लिए भाजपा की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का उदाहरण देते हुए कहा कि क्योटो जैसी स्मार्ट सिटी बनाने के वादे केवल झूठे सपने साबित हुए हैं। वाराणसी में सार्वजनिक सुविधाएं, जैसे मैदागिन पार्क के फव्वारे, ओपन जिम और सड़कें, सब बदहाल स्थिति में हैं।

उन्होंने कहा कि वाराणसी ही नहीं, बल्कि राजधानी लखनऊ में भी भाजपा के भ्रष्टाचार की छवि साफ देखी जा सकती है।उन्होंने लखनऊ के टेढ़ीपुलिया चौराहे और इंजीनियरिंग कॉलेज रोड की खराब हालत को रेखांकित करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा अधिग्रहीत गांवों में बुनियादी नागरिक सुविधाओं का भी अभाव है।

प्रयागराज में महाकुंभ के इंतजामों पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि तीर्थयात्री बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को न तो ठंड से बचाव की उचित व्यवस्था मिली, न ही भोजन और पानी जैसी जरूरी चीजें।

उन्होंने गरीब नाविकों पर सरकार की पाबंदियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी रोजी-रोटी छीनकर उन्हें किनारे कर दिया गया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी से पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जनता अब 2027 का बेसब्री से इंतजार कर रही है, जब वह भाजपा को सत्ता से हटाकर कुशासन का अंत करेगी।

***********************

Read this also :-

महावतार नरसिम्हा के टीजर का अनाउंसमेंट वीडियो हुआ जारी

नागबंधम से रुद्र के रूप में विराट कर्ण का पहली झलक आई सामने