Akhilesh Yadav welcomed Justice B. Sudarshan Reddy, the Vice Presidential candidate of India Alliance, and said – “There is no better option than justice in the fight for justice”

लखनऊ,26 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी राज्य मुख्यालय लखनऊ में इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का शाल ओढ़ाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में जब हम न्याय और संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं, तब उपराष्ट्रपति पद के लिए एक न्यायमूर्ति से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता।

अखिलेश यादव ने कहा कि जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी लगातार संविधान, कानून, न्याय, अधिकार और विचारधारा की लड़ाई लड़ते रहे हैं। हमें विश्वास है कि जो भी न्याय के पक्षधर हैं, वे अंतरात्मा की आवाज पर हमारे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह उपराष्ट्रपति जैसे उच्च संवैधानिक पद को भी एक विशेष विचारधारा से जोड़ना चाहती है, जो देशहित में नहीं है।

अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव हार-जीत से बढ़कर सिद्धांत का चुनाव है और जब अंतरात्मा की आवाज पर वोट पड़ेंगे तो जस्टिस रेड्डी ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेंगे।प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि विपक्षी दलों ने मुझ पर विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है, इसके लिए मैं सभी दलों का आभारी हूं।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथ-साथ अन्य दल भी इस लड़ाई में सहयोग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश आकर मैं सांसदों से समर्थन की अपील कर रहा हूं।जस्टिस रेड्डी ने कहा कि उपराष्ट्रपति का कार्यालय राजनीतिक नहीं बल्कि एक उच्च संवैधानिक पद है। उनकी संवैधानिक यात्रा वर्ष 1971 से बार से शुरू हुई और आज तक जारी है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि उपराष्ट्रपति पद पर रहते हुए भी संविधान और उसके मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अक्षुण्ण रहेगी।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी तथा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल मौजूद रहे।

*************************