Akhilesh Yadav, Rali Chauhan will come to Meerut today and will reach Dhanpur village and meet the relatives of the deceased.

मेरठ ,25 जुलाई (एजेंसी)। सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को राली चौहान और धनपुर गांव भी जाएंगे। पहले उनका सिर्फ सरूरपुर के पांचली बुजुर्ग में सपा पदयात्री फुरकान के घर जाने का कार्यक्रम था। अब नया कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें यह बदलाव किया गया है।

दोपहर 12.00 बजे वह पांचाली बुजुर्ग पहुंचेंगे। एक बजे राली चौहान और 1.45 पर धनपुर गांव जाएंगे। सपाई यही चाहते थे कि वह मेरठ आएं तो राली चौहान और धनपुर गांव भी जाएं, जहां हादसों में 6-6 लोगों की मौत हो गई थी। राली चौहान में हाईटेशन लाइन से जान गंवाने वाले 6 कांवडियों के परिजनों और धनपुर में सडक दुर्घटना से जान गंवाने वाले 6 लोगो के परिजनों से मुलाकात करेंगे। सांत्वना देंगे।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *