लखनऊ ,14 नवंबर (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बार अपने निवास स्थान पर डायल 112 की संघर्षरत बहनों के साथ, एक परिवार की तरह दीपावली मनाई और उन्हें आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी डायल 112 की बहनों के संघर्ष की आवाज बनेगी।
साथ ही इस संवेदनात्मक संकल्प के दीप भी जलाए कि उनके साथ, बिना किसी दुर्भावना के सच्चा न्याय सुनिश्चित हो।
अखिलेश यादव ने कहा कि यह संवेदना समाजवादी मूल्यों की भावनात्मक कोख होती है, जिससे समाज के शोषित, वंचितों के लिए सद्भावना जन्म लेती है। कैसी विडम्बना है कि दीपपर्व पर जब हर घर में लक्ष्मी जी का आव्हान किया जाता है
भाजपा ने हमारी बहन, बेटी स्वरूपा लक्ष्मी को घरो से बाहर वारिश और ठण्ड में बैठने के लिए मजबूर कर दिया था। भाजपा सरकार ने अपनी हृदयहीनता का यह क्रूर प्रदर्शन किया।
*******************************