कहा—भ्रष्टाचार और लूट का गिरोह चला रही है सरकार
लखनऊ 21 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता संरक्षण में वसूली और लूट का पूरा गिरोह सक्रिय है, जिसमें सरकार के बड़े पदाधिकारी और कई अफसर भी शामिल हैं। प्रदेश में हर विभाग में लूट मची है और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का असली सच यह है कि भ्रष्टाचार को संस्थागत रूप दे दिया गया है।
अखिलेश यादव ने औद्योगिक विकास और निवेश को लेकर सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन योजनाओं के नाम पर संगठित भ्रष्टाचार हो रहा है। खुलेआम कमीशनखोरी चलाई जा रही है और जब वसूली का भंडाफोड़ होता है तो केवल निलंबन का नाटक किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार की जड़ें अधिकारी स्तर पर नहीं रुकतीं, बल्कि इसके पीछे और भी बड़े लोग शामिल हैं।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भ्रष्टाचार के मामलों में सही तरीके से हिस्सेदारी नहीं बंटती, तब जाकर घोटालों का पर्दाफाश होता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की जड़ें गहराई तक फैल चुकी हैं और ‘इन्वेस्ट यूपी’ से लेकर थानों और तहसीलों तक लूट का बोलबाला है।अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की विकास परियोजनाओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और पदाधिकारी स्वयं स्वीकार करते हैं कि उन्होंने पहले कभी इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा। एक्सप्रेसवे परियोजनाओं से लेकर सड़क निर्माण तक हर जगह लूट हो रही है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उद्घाटन से कुछ दिन पहले ही धंस गया और उखड़ने लगा। इसी तरह गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की लागत लगातार बढ़ती गई और उसमें भी अनियमितताओं का खेल अब भी जारी है।पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि निवेश के नाम पर फर्जी कंपनियों को शामिल किया जा रहा है और इन कंपनियों के जरिए बड़े स्तर पर कमीशनखोरी और लूट की जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है और इस भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है।अखिलेश यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि भाजपा को अब अपने ‘सबका साथ, सबका विकास’ वाले नारे में संशोधन कर कहना चाहिए— “सब मिल बांट, करें बंटाधार!”
******************************