Akhilesh Yadav attacks BJP

कहा— आर्थिक संकट में फंसा देश, कारोबारियों के सामने खड़ी की गईं मुश्किलें

लखनऊ 30 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री नव्व अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश आर्थिक संकट में फंस गया है। कारोबारियों के लिए व्यापार करना कठिन होता जा रहा है और सरकार ने उनके सामने तमाम समस्याएं खड़ी कर दी हैं।

उन्होंने यह बातें लखनऊ के होटल ताज में तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित छोटे कारोबारियों एवं उद्यमियों के कार्यक्रम में कहीं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने बैंकिंग सेक्टर को बुरी तरह प्रभावित किया है। बैंकों को आपस में विलय करने की नौबत आ गई है और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ केवल नाम का रह गया है।

पूरा व्यापार जीएसटी और टीडीएस की उलझनों में फंसा हुआ है, जबकि ‘मेक इन इंडिया’ का कोई असर दिखाई नहीं देता। चीन का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है और सरकार ने बाजार बाहरी ताकतों के हवाले कर दिया है।अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में केवल कुछ गिने-चुने कारोबारियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है, जबकि बाकी व्यापारियों को संघर्ष करना पड़ रहा है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार इसे छिपाने के लिए झूठे आंकड़े पेश कर रही है।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने का दावा कर रही है, तो 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर निर्भर क्यों हैं?उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियां पूरी तरह विफल हो चुकी हैं। देश में बेरोजगारी की स्थिति पहले कभी इतनी भयावह नहीं थी। युवा नौकरी और रोजगार के लिए भटक रहे हैं, जबकि महिलाओं को व्यापार और उद्योग में आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर नहीं दिए जा रहे।

एमएसएमई सेक्टर के विकास की जरूरत है, लेकिन यहां भी सरकार की उदासीनता साफ दिख रही हैसमाजवादी पार्टी के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने हमेशा व्यापार को सरल और सुगम बनाने के प्रयास किए। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने मुख्यमंत्री रहते हुए चुंगी और 3/7 को खत्म किया था।

उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है तो व्यापारियों और उद्योगपतियों को सुविधाएं दी जाएंगी, महिलाओं को व्यापार में आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे और उन्हें सुरक्षा तथा सम्मान मिलेगा।भाजपा सरकार के विकास के दावों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया, जिसके किनारे किसानों के लिए मंडियां बनाई गईं। इस एक्सप्रेस-वे पर सेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी भी तैयार की गई थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 17 एक्सप्रेस-वे बनाने का दावा किया, लेकिन हकीकत यह है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भ्रष्टाचार का शिकार हो गया और उद्घाटन के तुरंत बाद धंस गया।प्रदेश में निवेश को लेकर भी अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश का दावा किया है, लेकिन जमीन पर कोई भी नया उद्योग या फैक्ट्री नजर नहीं आ रही। सरकार ने कहा था कि प्रदेश में मिसाइल और टैंक बनाने का कारखाना लगेगा, लेकिन आठ साल बीतने के बाद अब तक यहां एक सुतली बम तक नहीं बना।

उन्होंने बिजली संकट पर भी सरकार को घेरा और कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में एक भी यूनिट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन नहीं किया। बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और अब इसे निजी हाथों में बेचने की तैयारी की जा रही है।कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने देश के भविष्य को लेकर चिंता जताई और जनता से 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का “पीडीए” एक सकारात्मक विचारधारा है, जबकि भाजपा का “एनडीए” नकारात्मक राजनीति कर रहा है।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नव्व शिवपाल सिंह यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान कारोबार और व्यापार को आसान बनाने के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम, औद्योगिक भूमि और अधोसंरचना सहायता, सब्सिडी और प्रोत्साहन योजनाएं, बिजली आपूर्ति और श्रम कानून सुधार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम में तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट की संस्थापक पूजा खिलवानी, मार्गदर्शक पं. सुनील कुमार वशिष्ठ, संरक्षक नव्व नितिन कोहली और शम्मी बोहरा समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नव्व राजेंद्र चौधरी, समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह और महासचिव मीनाक्षी अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कारोबारी उपस्थित रहे।

***************************