Ajay Devgan's new song Ajeeb O Gareeb released

अरिजीत सिंह ने लगाए सुर

13.01.2025 (एजेंसी) – रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग ऊई अम्मा से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना अजीब ओ गरीब रिलीज हुआ है। राशा और अजय देवगन की भतीजे अमन देवगन का ये गाना भी जबरदस्त हिट होता नजर आ रहा है। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है।

जहां राशा के अंदाज ने दिल जीत लिया है, वहीं अमन के क्यूट एक्ट की जमकर तारीफ हो रही है।इधर फिल्म आजाद का ये गाना रिलीज हुआ और उधर सोशल मीडिया पर तहलका मच रहा है। लोग इस गाने की तारीफें करते नहीं थक रहे। लोग केवल राशा और अमन की केमिस्ट्री की ही तारीफ नहीं कर रहे बल्कि इस गाने में जिस खूबसूरती से रेट्रो वाला लुक दिया गया है उसे देखकर भी वो दीवाने हो रहे हैं। वहीं काफी लोग तो बस अरिजीत की आवाज के ही मुरीद हुए जा रहे हैं।

एक ने कहा- उफ्फ!!! रेट्रो वाली मेलोडी, क्या फील है गाने में, अरिजीत है तो बात ही अलग है। एक और ने कहा- अरिजीत की आवाज में रेट्रो टच, लाजवाब है। वहीं काफी लोगों ने राशा और अमन की खूबसूरत जोड़ी की तारीफ की है और कहा है- कास्ट करने वाले की दात देनी होगी। लोगों ने यहां तक कह दिया है कि ये इस साल का बेस्ट सॉन्ग है।

बता दें कि इस खूबसूरत गाने अजीब ओ गरीब को आवाज दी है अरिजीत सिंह और हंसिका पारीक ने। वहीं अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के बोल लिखे हैं।इससे पहले इस फिल्म का एक और गाना ऊई अम्मा रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाने में राशा थडानी के जलवा देख लोग दीवाने हो गए हैं और लगातार इसके बाद से उनकी चर्चा हो रही है। ये फिल्म आजाद 17 जनवरी, 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

************************