नयी दिल्ली 08 अपै्रल (एजेंसी)। भारतीय वायुसेना (पालम) ने लगातार चौथी जीत के साथ फुटबॉल दिल्ली ए-डिवीजन लीग के खिताब पर कब्जा कर लिया।
अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गये रोमांचक मुकाबले में वायुसैनिकों ने पिछडऩे के बाद शानदार वापसी की और यंगस्टर्स एफसी को 2-1 से हराकर सुपर सिक्स में अजेय बढ़त बना ली।
यंगस्टर्स ने 25वें मिनट में इमैनुअल के गोल से बढ़त बनायी। इमैनुअल को कुछ मिनट बाद रेफरी लक्ष्य ने लाल कार्ड दिखाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। दस खिलाडिय़ों के बावजूद यंगस्टर्स ने आखिर तक संघर्ष किया लेकिन जिको और सौरभ के गोलों से वायुसेना को जीत मिली।
एक अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में अजमल एफसी ने एम2एम एफसी को 3-2 से हराकर ए-डिवीजन लीग से आगे बढऩे की उम्मीद बनाये रखी। विजेता के लिये सुमित घोष, आदित्य शाह और प्रोसेनजीत ने गोल जमाये। एम2एम के गोल विशाल हरिजन और सुमन मांडी ने किये।
इसी बीच, नेहरू स्टेडियम पर खेले गये फुटबॉल दिल्ली बी-डिवीजन मैच में वॉरियर्स ने ईव्स स्पोर्ट्स क्लब को 3-1 से परास्त कर विजय अभियान शुरू किया। विजेता टीम के लिये मृदुल ने दो शानदार गोल जमाये। एक गोल मैन ऑफ द मैच मोहन ने किया। ईव्स का गोल आयुष्मान के नाम रहा। वॉरियर्स पहली बार फुटबॉल दिल्ली के आयोजन में भाग ले रही है।
**************************