नई दिल्ली 01 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : दशहरा और दिवाली के त्योहारी सीजन से ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने देश के एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में हर महीने बढ़कर सैलरी आएगी।
इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो गया है। सरकार ने इस बढ़ोतरी को 1 जुलाई, 2025 से लागू किया है, जिसका मतलब है कि कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर, इन तीन महीनों का एरियर भी मिलेगा।
यह पैसा दिवाली से पहले एकमुश्त खाते में आने की उम्मीद है, जिससे त्योहारों का मजा दोगुना हो जाएगा। इस फैसले का सीधा लाभ 49.2 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.7 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में महंगाई भत्ते में सिर्फ 2% की बढ़ोतरी की गई थी, जो पिछले 7 सालों में सबसे कम थी। इससे कर्मचारियों में थोड़ी मायूसी थी।
आमतौर पर डीए में 3% से 4% की बढ़ोतरी होती है, इसलिए इस बार 3% की बढ़ोतरी से कर्मचारियों की उम्मीदें पूरी हो गई हैं।
सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ती महंगाई से राहत देने और उनके जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए हर 6 महीने में महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। इसकी गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर की जाती है।
***************************