After the Pahalgam terror attack, Defence Minister Rajnath Singh said- the accused will get a strong reply soon

नईदिल्ली ,23 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में आरोपियों को जवाब देने की बात कही है।

उन्होंने कहा, आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में हमारे देश ने निर्दोष नागरिकों को खोया है। हम सभी दुखी हैं। यहां मैं आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को दोहराता हूं। आतंकवाद के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी।

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, हम न केवल इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे बल्कि उन तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे के इस हमले की साजिश रची है। भारत इतना बड़ा देश है, जिसे किसी भी सूरत में डराया नहीं जा सकता है। जिम्मेदार लोगों को आने वाले समय में जोरदार और स्पष्ट जवाब मिलेगा, यह मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं।

*****************************