After the havoc of Biparjoy cyclone, efforts to normalize the situation intensifies

कच्छ 17 जून,(एजेंसी)।  गुजरात के कच्छ जिले में बिपरजॉय चक्रवात के कहर के बाद आपदाग्रस्त तालुकों में आवश्यक सेवाओं को बहाल करने का काम तेज गति से हो रहा है। कुछ इलाकों में पेड़ उखड़े और तार टूटे हैं जबकि जलभराव भी हो गया है। कच्छ और सौराष्ट्र के कुछ इलाकों में अभी तक बिजली बहाल नहीं हुई है। यहां कुछ सड़कें अब भी बंद हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और प्रभारी मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया ने हालात का जायजा लेकर राहत कार्यो को जाना। भुज के अपने दौरे में मंत्रियों ने पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल) के कर्मियों के वाणिज्य कॉलेज और खारी नदी रोड पर चल रहे कार्यो की समीक्षा की।

उन्होंने ग्राउंड पर काम कर रही टीमों को भी अहम निर्देश दिए और प्राथमिकता के आधार पर प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति को तेजी से सामान्य करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान सांसद विनोदभाई चावड़ा, विधायक केशुभाई पटेल, प्रभारी सचिव हर्षद पटेल, पीजीवीसीएल की एमडी प्रीति शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *