Ada Khan looted the party with her hotness in a shimmery gown, the photo increased the heartbeat of the fans

15.07.2023 (एजेंसी) – टीवी एक्ट्रेस अदा खान अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस के दिलों को बेताब किए रहती हैं। उनकी स्टाइलिश तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आती हैं। वहीं, लेटेस्ट शिमरी गाउन में एक्ट्रेस अदा खान ने बेहद ही बोल्ड पोज दिए. एक्ट्रेस अदा खान की जबरदस्त एक्टिंग और सोशल मीडिया पर बोल्डनेस फैंस के दिलों का पारा हाई किए रहती हैं। अदा शर्मा कई टीवी शोज और सीरियल में नजर आ चुकी हैं, फैंस उनके अभिनय के दीवाने हैं।

एक्ट्रेस अदा खान ने मैरून कलर के गाउन में बेहद ही हसीन पोज दिए, जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। हाई स्लिट शिमरी गाउन के साथ एक्ट्रेस अदा खान ने ओपन हेयर स्टाइल और हैवी मेकअप को कैरी कर रखा है। एक्ट्रेस ने साल 2009 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। साथ ही आज वो टीवी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। अदा खान ने बहनें, अमृत मंथन और नागिन जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है।

साथ ही वो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में भी नजर आ चुकी हैं। अदा खान भले ही इन दिनों टीवी सीरियल्स से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए लेटेस्ट तस्वीरें या वीडियो अपलोड करती रहती हैं। कैमरे के सामने अपनी अदाओं का जादू चलाती अदा खान बेहद ही कातिलाना नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने अभिनय के दम पर घर-घर में एक खास पहचान हासिल कर चुकी हैं।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *