Actress Riya Chakraborty gets big relief from Supreme Court

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली,25 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सीबीआई की तरफ से जारी लुक आउट सर्कुलर अब रद्द ही रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट फैसला बरकरार रखा है।

कोर्ट ने रिया के भाई और उनके पिता को भी राहत दी है। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई और पिता के खिलाफ सीबीआई द्वारा जारी लुक आउट सर्कुलर के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है।

जानकारी के अनुसार, फरवरी में बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई व पिता की याचिका पर सीबीआई का लुक आउट सर्कुलर रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट के आदेश को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अपील खारिज कर दी। इससे रिया और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली।

अगस्त 2020 में रिया, उनके भाई, उनके पिता और उनकी मां के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत की जांच की मांग करते हुए बिहार के पटना में एक केस दर्ज कराया था। यह मामला बाद में सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया।

सीबीआई ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और परिजनों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। इस पर रिया का परिवार हाई कोर्ट पहुंच गया था। रिया की याचिका पर हाई कोर्ट ने लुक आउट सर्कुलर को कैंसिल कर दिया था।

34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी पर लटका हुआ पाया गया था। इसके बाद उनके पिता पटना निवासी कृष्ण किशोर सिंह की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस दोनों ने जांच शुरू कर दी थी।

सुशांत ने टेलीविजन में अपना करियर किस देश में है मेरा दिल जैसे शो से शुरू किया और एकता कपूर के पवित्र रिश्ता में अपनी भूमिका से प्रसिद्धि हासिल की।

बाद में उन्होंने फिल्म की ओर रुख किया और एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे और  दिल बेचारा जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी।

****************************

Read this also :-

विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट का मोशन पोस्टर जारी

पुष्पा 2: द रूल की रिलीज डेट में हुआ बदलाव

Leave a Reply