Actor Nitin Rocks received 'Hindustan Ratna Award'

07.12.2024 – वेब सीरीज ‘बॉम्बे पॉन्ड्स’ से चर्चा में आए अभिनेता नितिन रॉक्स उर्फ नितिन राजपूत हाल ही में राजकुमार तिवारी द्वारा संचालित मुंबई की चर्चित प्रकाशन समूह ‘मुंबई ग्लोबल’ द्वारा आयोजित अवॉर्ड समारोह में ‘हिंदुस्तान रत्न अवार्ड’ से सम्मानित हुए हैं। यह अवार्ड उन्हें निर्माता, निर्देशक व अभिनेता धीरज कुमार और दीपक पराशर की उपस्थिति में बॉलीवुड के मशहूर गायक पद्मश्री उदित नारायण के हाथों प्राप्त हुआ।

Actor Nitin Rocks received 'Hindustan Ratna Award'

इस अवॉर्ड समारोह में नितिन रॉक्स ने अपना आगामी गीत ‘तेरा क्या विचार’ गाने पर परफॉर्मेंस दिया। इस गीत का म्यूजिक वीडियो बहुत जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस गीत को नितिन रॉक्स ने गाया और लिखा है। इस म्यूजिक वीडियो में नितिन रॉक्स और नीरू (निक्की) लावण्या अभिनय कर रहे हैं। इसका म्यूजिक वीडियो का संगीत आरव स्टूडियो ने दिया है।

वेब सीरीज ‘बॉम्बे पॉन्ड्स’ में नितिन रॉक्स अहम भूमिका निभा रहे हैं, वह इस फिल्म में रिपोर्टर की भूमिका में दिखाई देंगे। ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के मूल निवासी अभिनेता नितिन रॉक्स उर्फ नितिन राजपूत अभिनेता, रैपर, सिंगर और व्यवसायी हैं। नितिन रॉक्स के दो कवर सांग्स रिलीज हो चुके हैं और जल्द ही इनका म्यूजिक वीडियो ‘सैंया सैंया’ भी रिलीज हो जाएगा।

इस गाने के लिरिक्स लिखने के साथ साथ निर्देशन भी नितिन रॉक्स ने किया है। आगामी चार पांच गीत हैं जिसे नितिन ने लिखा है और आवाज दिया है जो जल्द ही रिलीज होंगे। नितिन रॉक्स ने अपने दम पर कामयाबी हासिल की है और आगे बढ़ रहे हैं। इन्हें हरयाणवी गीत और लाइव कॉन्सर्ट करना अच्छा लगता है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *