Actor Narendra Khatri starrer film 'Gauraiya Live' will be released on March 29.

18.03.2024  –  राहुल रंगारे, डॉ. निशांत जैन, रोहित राज सिंह और राजीव जैन की रेयर फिल्म्स और टी एंड पोएट्री फिल्म्स के बैनर तले निर्मित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गौरैया लाइव’ में अभिनेता नरेंद्र खत्री बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे।

Actor Narendra Khatri starrer film 'Gauraiya Live' will be released on March 29.

किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ से चर्चा में आए अभिनेता नरेंद्र खत्री इस फिल्म में देवनारायण के किरदार को अपने अभिनय से जीवंत किया है, जो सिनेदर्शकों को हंसाएगा भी और दिल पर इमोशनल प्रभाव भी डालेगा।

Actor Narendra Khatri starrer film 'Gauraiya Live' will be released on March 29.

भोपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘गौरैया लाइव’ एक मजदूर रामपाल की कहानी बयां करती है, जिसकी दुनिया उस समय दुखद मोड़ पर पहुंच जाती है, जब उसकी बेटी गौरैया एक बोरवेल में गिर जाती है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में नरेंद्र खत्री के अलावा ‘पिपली लाइव’ के नत्था ओंकार दास, अदा सिंह और विनय झा की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

इस फिल्म की कथा व पटकथा सीमा सैनी और गेब्रियल वत्स ने संयुक्तरूप से तैयार किया है। निर्देशक गेब्रियल वत्स ने अभिनेता नरेंद्र खत्री के अभिनय की तारीफ करते हुए ‘गौरैया लाइव’ को सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक भावनात्मक यात्रा बताया है। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने वाली है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *