कानपुर 20 जनवरी, (एजेंसी)। कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अब विधायक की गैंगस्टर एक्ट के तहत अनैतिक तरीके से कमाई गई करोड़ों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी। पुलिस ने पब्लिक से मदद की अपील की है।
इरफान और उनके गुर्गों की जब्त होगी करोड़ों की संपत्ति
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक इरफान के खिलाफ जाजमऊ थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इरफान के साथ ही उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इजराइल आटेवाला और मो. शरीफ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। इसमें इरफान को गैंग लीडर बनाया गया है। विधायक अपने भाई और इन गुंडों के साथ मिलकर जमीनों पर कब्जा करने, वसूली समेत अन्य गलत तरीके से करोड़ों की संपत्ति बनाई है।
गुप्त रखी जाएगी पहचान
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब इरफान की संपत्ति जब्त चिह्नित करने की कार्रवाई अंतिम दौर में है। इरफान और रिजवान समेत गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की अब तक करोड़ों की संपत्ति चिह्नित हो चुकी है।
पब्लिक से अपील की है कि इरफान, रिजवान के साथ ही शौकत पहलवान, इजराइल आटेवाला और मो. शरीफ की कहां-कहां संपत्तियां हैं। पुलिस को इसकी जानकारी दे सकता है। जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की जाने वाली संपत्तियों की सूची जनवरी के अंतिम तारीख तक फाइनल हो जाएगी। इसके साथ ही इरफान के खिलाफ दर्ज अन्य छह मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हो जाएगी। अगर यह कार्रवाई जल्द से जल्द हो गई तो इरफान को सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिलने में मुश्किल होगी।
*******************************