Action on Vivo mobiles in money laundering case, four people including Chinese national arrested

नई दिल्ली ,10 अक्टूबर (एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवी के खिलाफ शिकंजा कसा है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक चीन का नागरिक है।

ईडी ने पिछले साल फरवरी में इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। केंद्रीय एजेंसी का आरोप है कि वीवो ने भारत में टैक्स की अदायगी से बचने के लिए 62,476 करोड़ रुपये को ‘गैरकानूनीÓ तरीके से चीन में ट्रांसफर किया था।

गिरफ्तार आरोपियों में एक लावा इंटरनेशनल के एमडी भी हैं। लावा भारतीय मोबाइल कंपनी है। सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने जिन लोगों को अरेस्ट किया है, उनमें चीनी नागरिक एंड्रयू कुआंग, लावा इंटरनेशनल के एमडी हरि ओम राय और राजन मलिक एवं नितिन गर्ग नाम के चार्टर्ड अकाउंटेंट को अरेस्ट किया गया है। ईडी का यह ऐक्शन वीवो मोबाइल्स पर एक साल से भी ज्यादा समय पहले मारी गई रेड के बाद आया है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *