Accident occurred during flyover construction work, 1 laborer buried under debris, 3 injured

नई दिल्ली / जबलपुर, 07 अक्टूबर (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मदनमहल से दमोहनाका तक बन रहे सबसे लंबे फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हो गया।  निर्माण कार्य के दौरान अचानक मलबा ढहने  से चार मजदूर दब गए। इसके बाद  मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और चारों मजदूरों को बाहर निकाला जा गया।

इसके बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन का इलाज जारी है।जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह शनिवार को भी फ्लाई ओवर निर्माण कार्य जारी रहा। मदन महल थाने के पास मजदूर अपने काम में जुटे हुए थे। इसी दौरान अचानक मलबा ढह गया और चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए।

मलबे के नीचे दब गए। घटना से मौके पर अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई उसके बाद पुलिस ने जन सहयोग से मलबे में दबे चार मजदूरों को बाहर निकाल और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि चारों मजदूरों को तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत  एक मजदूर को मृत्यु घोषित कर दिया है जबकि तीन का उपचार जारी है।

27 सितंबर को सीएम ने किया था लोकार्पण 

विदित हो कि जबलपुर शहर में बढ़ते यातायात के दबाब को कम करने एवँ जबलपुर को महानगरीय स्वरूप में लाने  साँसद राकेश सिंह के प्रयासों से स्वीकृत मप्र के सबसे बड़े फ्लाई ओवर जो मदनमहल से दमोहनाका तक बनाया जा रहा है इसके एक हिस्से महानददा से गुलाटी पेट्रोल पंप तक का निर्माण कार्य पूरा होने पर उसका लोकार्पण 27 सितम्बर को  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *