Abua Awas Yojana will benefit 9 lakh families in the next 3 months - Shri Champai Soren, Chief Minister

गिरिडीह स्टेडियम, गिरिडीह, 20.02.2024 – मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि आज हमारी सरकार गिरिडीह की धरती पर ‘अबुआ आवास योजना’ का लाभ जरूरतमंद परिवारों को देने पहुंची है। आज तीन जिला बोकारो, धनबाद और गिरिडीह के 35 हजार से ज्यादा आवासविहीन परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिल रहा है। यह झारखंड वासियों के लिए विडंबना है कि यहां का कोयला देश को रोशन कर रहा है लेकिन इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में लोग आज भी कच्चे मकान अथवा झुग्गी-झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित सभी वर्ग-समुदाय के बीच जाकर उनकी स्थिति और रहन-सहन को समझने का प्रयास किया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के सोच और किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए इन सभी वर्ग-समुदायों के आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक व्यवस्था को हमारी सरकार मजबूत करने का पूरा प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की इस पावन भूमि पर कोयला, सोना, यूरेनियम, तांबा, लोहा, पत्थर सहित कई महत्वपूर्ण खनिज-संपदा प्रचुर मात्रा में मौजूद है परंतु इन खनिज संपदाओं का लाभ यहां की बुनियादी व्यवस्थाओं को नहीं मिल पाया। आज हमारी सरकार सभी मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और मजबूत करने का कार्य कर रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने आज गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित “अबुआ आवास योजना” के अंतर्गत स्वीकृत पत्र वितरण समारोह में अपने सम्बोधन में कहीं।

Abua Awas Yojana will benefit 9 lakh families in the next 3 months - Shri Champai Soren, Chief Minister

अगले 3 महीने में 9 लाख परिवारों को देंगे अबुआ आवास योजना का लाभ

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने अगले तीन महीना में 9 लाख जरूरतमंद आवासविहीन परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 3 महीने के भीतर 9 लाख गरीब परिवारों को एक साथ अबुआ आवास योजना का लाभ देंगे, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन यापन करने वाले लोगों के दु:ख दर्द को नजदीक से समझने का कार्य किया है। हम विकास की राह में खड़े अंतिम पायदान के व्यक्ति तक राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचने का कार्य करेंगे। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत प्रखंड एवं जिला मुख्यालय के पदाधिकारी ने ग्राम-पंचायत तथा घर-घर पहुंचकर लोगों के समस्याओं का निराकरण करने का कार्य किया है। हमारी सरकार का प्रयास है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत की जाए।

Abua Awas Yojana will benefit 9 lakh families in the next 3 months - Shri Champai Soren, Chief Minister

शिक्षा का अलख जगाने का हुआ कार्य

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर बेहतर कार्य किए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव लाने का कार्य कर दिखाया है। हमारी सरकार ने झारखंड के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि में तीन गुना तक वृद्धि की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य में संचालित 5 हजार प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का काम किया था। हम लोगों की सोच है कि यहां के गरीब, मजदूर, किसान के बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें इस हेतु उन्हें हर संभव मदद की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के सरकारी स्कूलों को स्कूल आफ एक्सीलेंस के रूप में अपग्रेड करने का काम किया है। आने वाले समय में भी बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए पैसा बाधा नहीं बनेगी, यहां के बच्चे इंजीनियरिंग, मेडिकल, डिप्लोमा इत्यादि की डिग्री हासिल करें इस निमित्त गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना संचालित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीब, किसान, मजदूरों के घर पर शिक्षा का ‘दीप’ जलाने का कार्य कर रही है। हम शिक्षा का ऐसा ‘दीप’ जलाने का काम करेंगे जो कोई बुझा नहीं पाएगा।

Abua Awas Yojana will benefit 9 lakh families in the next 3 months - Shri Champai Soren, Chief Minister

हर खेत में पानी पहुंचाना लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य के साथ कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। संताल प्रमंडल, कोल्हान प्रमंडल तथा पलामू प्रमंडल के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन के माध्यम से किसान भाइयों के खेत तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयासरत है। कई विभिन्न डेमों एवं बराजों के माध्यम से सिंचाई हेतु पाइपलाइन बिछाकर किसान भाइयों के खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है।

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने पर हो रहा कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ने पर निरंतर कार्य हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के भीतर और रोड का जाल बिछाने का कार्य किया है। हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी को जोड़ने के लिए 15000 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अच्छी सड़कों का होना बहुत जरूरी है। हमारी सरकार सड़क निर्माण का कार्य निरंतर कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

सर्वजन पेंशन योजना लाभकारी साबित हुआ

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड में सर्वजन पेंशन योजना लागू की। इस योजना के लागू होने से पात्र महिला-पुरुष, विधवा माताएं-बहने तथा दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा से आच्छादित किया जा सका है। वर्तमान समय में लगभग सभी पात्र लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। सर्वजन पेंशन योजना झारखंड वासियों के लिए लाभकारी योजना बना। अब हमारी सरकार पेंशन की महत्ता को देखते हुए एसटी, एससी समुदाय के महिलाओं सहित सभी वर्ग समुदाय की महिलाओं को 50 वर्ष के उम्र से ही पेंशन का लाभ देगी। वहीं एसटी, एससी समुदाय के पुरुषों को भी 50 वर्ष के उम्र से ही पेंशन योजना से जोड़ेंगे। जल्द ही हमारी सरकार 50 वर्ष पूर्ण कर चुके पात्र लाभुकों से पेंशन योजना से जोड़ने हेतु आवेदन लेगी।

कई क्षेत्रों में हुए बेहतर कार्य

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कई कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार कोरोना संक्रमण के दिनों से ही अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने का कार्य किया है। कोरोना संक्रमण के समय झारखंड ने बेहतर मैनेजमेंट का उदाहरण पेश किया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से लाने का कार्य कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड वासियों को 100 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने का कार्य किया है। बड़ी संख्या में 100 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ लोगों ने लिया है। अब हमारी सरकार योजना लेकर आ रही है कि झारखंड वासियों को 100 यूनिट ही नहीं बल्कि 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देगी।

हमारी सरकार ने गरीबों को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने का कार्य किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रारंभ के दिनों से ही झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक सभी वर्गों को रोटी कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कई नीतिगत निर्णय का लाभ यहां के गरीब, मजदूर, किसान सहित सभी वर्ग को मिल रहा है।

इस अवसर पर मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मंत्री श्रीमती बेबी देवी, विधायक श्री विनोद सिंह, विधायक श्री सुदिव्य कुमार, विधायक डॉ० लंबोदर महतो, पूर्व विधायक डॉ० सरफराज अहमद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री चंद्रशेखर सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *