Aarohi Institute of Acting for Film and Television inaugurated

16.02.2025 – नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्वेश्य से अमित तिवारी द्वारा आगरा स्थित मारुति सिटी रोड, ऑल सेंट स्कूल (शमशाबाद रोड) में संचालित आरोही इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्टिंग फॉर फ़िल्म एंड टेलीविजन का उद्घाटन अभिनेत्री मेघना नायडू, टीवी स्टार ऋषिका सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया।

Aarohi Institute of Acting for Film and Television inaugurated

अभिनेत्री मेघना नायडू ने कहा की ताजनगरी आगरा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आरोही इंस्टिट्यूट खुलने से शहर को नए कलाकार मिलेंगे। पार्श्व गायक शंकर साहनी ने कहा कि इंस्टिट्यूट में मुंबई के प्रोफेशनल टीचर्स द्वारा सभी प्रशिक्षु को ट्रेनिंग दी जाएगी।

Aarohi Institute of Acting for Film and Television inaugurated

इस उद्घाटन कार्यक्रम में किशन सिंह शाक्य, अरुण शर्मा, नितिन कोहली, दीपक अग्रवाल, कपिल सिंघल, मनीष चोपड़ा, अरविंद सिंह, दीपक सरीन, रवि तिवारी आदि मौजूद रहे।

Aarohi Institute of Acting for Film and Television inaugurated

उद्घाटन के अवसर पर संचालक अमित तिवारी ने आरोही इंस्टिट्यूट के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि ताज नगरी आगरा के नवोदित प्रतिभाओं को पंख देने के लिए एक्टिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत हुई है।

यहां के प्रतिभाओं को अब अपने घर परिवार को छोड़ कर मुंबई नहीं जाना होगा वो अपने शहर में रहकर अनुभवी कलाकारों से अभिनय की बारीकियां सीख पाएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************