AAP MLA Naresh Balyan sent to 2-day police custody

नईदिल्ली,01 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बालियान को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।बालियान को दिल्ली पुलिस ने 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था।

ये मामला कथित जबरन उगाही से संबंधित है, जिसे लेकर बालियान के खिलाफ पिछले साल शिकायत दर्ज की गई थी।बालियान का गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ एक कथित ऑडियो सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

भाजपा ने बालियान और विदेश में बैठे गैंगस्टर सांगवान के बीच बातचीत का एक ऑडियो जारी किया था। एक साल पुराने इस ऑडियो में दोनों के बीच व्यापारियों से जबरन वसूली को लेकर बातचीत हो रही है।

भाजपा ने आरोप लगाए कि बालियान का संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं।इसके बाद क्राइम ब्रांच ने बालियान को पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, 2023 में गैंगस्टर सांगवान से नरेश बालियान को धमकी मिलती है। इसकी शिकायत बालियान ने दिल्ली पुलिस से 3 बार की। 2023 में उनको बदनाम करने की साजिश रचते हुए एक ऑडियो क्लिप चलवाई गई।

इसी के आधार पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।”सिंह ने कहा, जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है, तब से गृहमंत्री अमित शाह आप के सिपाहियों को परेशान करने लगे हैं।

****************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

Leave a Reply