नई दिल्ली 25 May, (एजेंसी): जेल में बंद आप नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के वॉशरूम में फिसल गए, जिसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बता दें कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल नंबर सात में बंद हैं।
जेल के एक अधिकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 6 बजे वह बाथरूम में गिर गए, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। कमजोरी के कारण उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों ने उनकी जांच की। जेल अधिकारियों ने कहा, डॉक्टरों ने उन्हें आगे डीडीयू अस्पताल रेफर किया। उन्होंने पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत की है।
*************************************