AAP government responsible for floods in Punjab Jakhar

जालंधर 17 Jully (एजेंसी)-पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को कहा कि राज्य में आई बाढ़ और इससे हुए नुकसान के लिए राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार जिम्मेवार है। जाखड़ ने आज यहां प्रेसवार्ता में कहा कि मौसम विभाग द्वारा चार जुलाई को ही देश के सभी राज्यों को सचेत कर दिया था कि अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है इसलिए राज्य सरकारों को बाढ़ से बचाव के लिए सभी जरूरी प्रबंध कर लेने चाहिए।

उन्होंने कहा कि पहले चार जुलाई और फिर छह जुलाई को ही पंजाब और हरियाणा की सरकार को येलो अलर्ट कर दिया गया था। जाखड़ ने कहा कि राज्य में सुरक्षात्मक प्रबंध करने की बजाए मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंचकुला में वोट मांगने में व्यस्त रहे।

पंजाब भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संभावित बाढ़ के संबंध में समीक्षा बैठक करने की बजाए मुख्यमंत्री मान अपनी सालगिराह मनाने में व्यस्त रहे। उन्होंने कहा कि नौ जुलाई को बारिश होने तक सरकार ने कोई प्रबंध नहीं किया और दस जुलाई को पंजाब के खरड़ में बाढ़ आ गई। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों ने उन्हें बताया कि सरकार ने किसी प्रकार की सहायता करने की बजाए उन्हें अपने घरों को खाली करने का आदेश जारी कर दिया। जाखड़ ने कहा कि मेरे खरड़ जाने पर आप सरकार ने कहा कि राजनीति बंद करो।

जाखड़ ने मान से सवाल किया कि बाढ़ आने से पहले नदी नालों से गाद निकालने और सफाई इत्यादि करने के लिए समीक्षा बैठक क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बजाए समीक्षा बैठक राज्य के मुख्य सचिव ने की थी। उन्होने कहा कि अगर यही बैठक चार जुलाई को कर ली जाती तो बाढ़ के नुकसान से बचा जा सकता था। जाखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद संत निरमल सिंह सीचेवाल ने भी शाहकोट में कहा था कि नदी नालों की सफाई नहीं होने के कारण बाढ़ आई है।

उन्होंने कहा कि हरिके पत्तन में पानी आने में लगभग 72 घंटों का समय लगता है लेकिन इस समय दौरान सरकार ने कोई भी सुरक्षात्मक कदम नहीं उठाया और बाद में एकदम से ढाई लाख क्यूसिक पानी को छोड़ देने के कारण सैंकड़ों गांव पानी में डूब गए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल सैल्फी लेने में ही व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि श्री मान को मुख्यमंत्री की तरह व्यवहार करना चाहिए। सैल्फियां लेने से बाढ़ की समस्या का हल नहीं निकल सकता। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब के जैट विमान का प्रयोग करने के लिए मान को अपने साथ लेकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की चिंता करने की बजाए आज भी मान केजरीवाल के साथ बेंगलूरू के लिए रवाना हुए हैं।

जाखड़ ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारियों से बचने के लिए पंजाब कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के सामने घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत केन्द्र सरकार से पंजाब सरकार को अब तक 218 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, लेकिन मान इससे इंकार कर रहे हैं। पंजाब की दस एकड़ जमीन हरियाणा की विधानसभा को देने के सवाल पर उन्होने कहा कि पंजाब की एक इंच जमीन भी हरियाणा को नहीं देने दी जाएगी।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *