A young man, who was running away after killing a child, died after being hit by a speeding vehicle.

बरेली ,22 दिसंबर(एजेंसी)। एक युवक ने चार साल के बच्चे की हत्या कर दी और बाद में भागने के प्रयास में वह तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया, इससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मजदूर नईम बेग ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके दोस्त नरेश लाल ने उसके बेटे सुभान की हत्या कर दी और उसके भतीजे अमन को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

नईम ने बताया कि बिहार के किशनगंज निवासी नरेश उसके और उसके भाई फहीम के यहां कश्मीर में मजदूरी करता था। नरेश 19 दिसंबर को फहीम की शादी में शामिल होने बरेली आया था।

बुधवार की दोपहर वह दोनों बच्चों को गन्ने के खेत की ओर ले गया। जब करीब दो घंटे तक बच्चे नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, तो वे बेहोशी की हालत में पड़े मिले।

दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सुभान को मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि अमन की हालत गंभीर है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राहुल भाटी ने कहा कि नरेश को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

************************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *