A young man set himself on fire in front of the assembly...

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ ,07 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। विधानसभा के सामने एक युवक ने खुद को आग लगा ली है। इस घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। खुद को आग लगाने वाले युवक का नाम मुन्ना विश्वकर्मा है।

वह पुराने लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। युवक ने आलमबाग पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। युवक का कहना है कि पुलिस  ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की और उसके साथ मारपीट की। निराश होकर उसने आत्महत्या का यह कदम उठाया।

मुन्ना विश्वकर्मा  एक टेंट हाउस में काम करता था। टेंट हाउस मालिक से पैसे न मिलने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी और उसके साथ मारपीट की। इस घटना से वह इतना आहत हुआ कि उसने विधानसभा के सामने जाकर आत्मदाह कर लिया।

आत्मदाह की घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। उसके शरीर का 50त्न हिस्सा जल गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत अभी भी गंभीर है। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डीसीपी ने कहा कि इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

*****************************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *