A two-day camp was successfully organised in Ranchi for the execution of e-challans for violations of the Motor Vehicles Act.

कैम्प में दो दिनों के दौरान ऑफलाइन मोड में 253 ई-चालान तथा ऑनलाइन मोड में 438 ई-चालान, कुल 691 ई-चालानों का निष्पादन किया गया

परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने इस कैम्प के माध्यम से वाहन चालकों को नियमों का पालन करने और समय पर चालान का निपटारा करने के लिए प्रोत्साहित किया

रांची,25.09.2025 – परिवहन विभाग, झारखण्ड, राँची के निर्देशानुसार, जिला परिवहन कार्यालय, राँची तथा यातायात पुलिस, राँची के संयुक्त तत्वावधान में मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन के कारण निर्गत ई-चालान के निष्पादन हेतु दिनांक 24 सितम्बर, 2025 एवं 25 सितम्बर, 2025 को दो दिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।


राँची में मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघन के ई-चालान निष्पादन हेतु दो दिवसीय कैम्प का सफल आयोजन
https://finaljustice.in/a-two-day-camp-was-successfully-organised-in-ranchi-for-the-execution-of-e-challans-for-violations-of-the-motor-vehicles-act/

इस कैम्प में दो दिनों के दौरान ऑफलाइन मोड में 253 ई-चालान तथा ऑनलाइन मोड में 438 ई-चालान, कुल 691 ई-चालानों का निष्पादन किया गया। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6,66,700.00 रुपये का राजस्व संग्रहण किया गया।

यह पहल सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और मोटर वाहन अधिनियम के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने इस कैम्प के माध्यम से वाहन चालकों को नियमों का पालन करने और समय पर चालान का निपटारा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

परिवहन विभाग, झारखण्ड भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के माध्यम से सड़क सुरक्षा और अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

**********************