कर्नाटक 27 Sep, (एजेंसी): कर्नाटक के मंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई। बेकाबू कार ने खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दिया। इस भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।स्थानीय पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है।
यह घटना बेंगलुरु-मंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर हुई। बेल्लूर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे आदिचुंचनगिरी इंस्टीट्यूट के पास हुई। कार सड़क के किनारे खड़ी एक बस के पीछे से टकरा गई।” अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे की जांच जारी है।
************************************