A soldier entered the Naxalite stronghold to meet his girlfriend, and was kidnapped by the Naxalite

जगदलपुर 04 Oct, (एजेंसी)  । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में जिलें प्रेमिका से मिलने नक्सल क्षेत्र के गांव गए बस्तर फाइटर के जवान का नक्सलियों के द्वारा बीते 29 सितंबर को अपहरण कर लेने की बात सामने आ रही है। स्वजन व सर्व आदिवासी समाज के भैरमगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर जवान की रिहाई के लिए नक्सलियों से अपील की है।

सूत्रों के अनुसार बीजापुर पुलिस लाइन में पदस्थ बस्तर फाइटर का जवान शंकर कुड़ियम प्रेमिका से मिलने बीते 27–28 सितंबर को भैरमगढ़ क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित गांव उसपरी गया हुआ था। नक्सलियों ने वहीं से उसका अपहरण कर लिया है। जवान बीजापुर जिले के एरमनार का रहने वाला है। जिस जगह से जवान का अपहरण हुआ है वहां नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी व भैरमगढ़ एरिया कमेटी सक्रीय है। बताया जा रहा है कि नक्सली जवान को इंद्रावती नदी के पार अबूझमाड़ क्षेत्र में लेकर चले गए हैं। गुरुवार को जन अदालत लगाए जाने की बात सामने आ रही है। घटना की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *