A round of meetings in Madhya Pradesh BJP today before the upcoming assembly elections

भोपाल 27 April, (एजेंसी): मध्यप्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई में आज बैठकों का दौर चलेगा।

पार्टी सूत्रों के अनुसार इन बैठकों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। सुबह प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की बैठक होगी। इसके बाद शाम को केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों की बैठक आयोजित होगी।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दिन भर चलने वाली बैठकों में चुनाव के पूर्व बूथ प्रबंधन, आगामी 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड समेत आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर मंथन होगा।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *