A meeting was held in Muzaffarpur in the presence of Rakesh Singh on Babu Kunwar Singh Jayanti

पटना , 03 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। मुजफ्फरपुर के सबसे बड़े पंचायत अखाड़ाघाट में उमा शाही  के मकान मे 23 अप्रैल को बापू सभागार मे बाबू वीर कुंवर सिंह सौर्य जयंती समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक किया गया ।

सभी लोगो ने मुजफ्फरपुर से बड़ी संख्या मे पटना पहुंचने का आश्वासन दिया. बिहार मे पहली बार ऐतिहासिक प्रदर्शन सौर्य दिवस पर शाम मे तीन बजे विशेष आकर्षण भारतीय वायु सेना का नौ लड़ाकू विमान दस्ता का सूर्य किरण का सौर्य प्रदर्शन पटना मे किया जायेगा.  बड़ी संख्या मे लोग जुटेंगे.

बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह मुखिया प्रतिनिधि भूषण सिंह संतोष सिंह कुंदन सिंह आनंद सिंह ऊर्फ बाबू साहेब राजेश सिंह रवि शंकर शाही विजय सिंह अरुण सिंह बबन सिंह पप्पू सिंह प्रमोद सिंह नागेंद्र सिंह मनीष सिंह सुधीर कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष सिंह  और संचालन उमा शाही ने किया।

**************************