A major accident was averted in Uttarkashi, a bus full of passengers suddenly fell off the road and narrowly survived

उत्तरकाशी 02 May, (एजेंसी): उत्तरकाशी में आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बड़कोट में यमुनोत्री नेशनल हाईवे 94 पर बस दुर्घटना बच गई। यात्रियों से भरी बस अचानक सड़क से खाई की तरफ लहराई और खाई के ऊपर लटक गई। यात्रियों की किस्मत अच्छी थी कि बस खाई में नहीं गिरी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बताया जा रहा है कि बस पहले एक बड़े पत्थर से टकराई। पत्थर से टकराने के बाद बस स्लिप हो गई। स्लिप होकर बस खाई की तरह लहरा गई। चमत्कारिक रूप से बस खाई के ऊपर झूल गई। उस समय बस में सवार यात्रियों के हलक सूख गए थे। बस में चीख-पुकार मच गई। जब ये दुर्घटना हुई उस समय बस में ड्राइवर समेत 28 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित ढंग से बस से उतारा गया। इसके बाद जेसीबी की मदद से मोटा रस्सा बांधकर बस को सड़क पर लाया गया। इस हादसे में बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, इस हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार थी। तेज रफ्तार के कारण ही बस सड़क किनारे के बड़े पत्थर से टकराई। इसके बाद स्किड होकर नीचे खाई की तरफ झूल गई। अगर बस ऊपर नहीं अटकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में सवार सभी तीर्थयात्री राजस्थान के निवासी थे। ये हादसा डाबरकोट और स्यानाचट्टी के बीच हुआ। बस के खाई में लटकते ही वहां चीख पुकार मच गई।

प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों को दूसरी बस से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना किया गया।

वहीं जानकीचट्टी-यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भंगेली गाड़ सहित भैरों मंदिर से आगे कई स्थानों पर रेलिंग टूटी है जो कि हादसों को न्योता दे रही है। पैदल मार्ग पर यात्रियों के साथ घोड़े खच्चर भी चलते हैं जिससे यात्रियों के खाई में गिरने का डर बना रहता है।

*************************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *