इस नंबर की निकली लाटरी
आदमपुर ,27 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। ऊपर वाला जब भी देता-देता छप्पर फाड़ के गाने की ये लाइनें तब सही साबित हुई जब जालंधर जिले के कस्बा आदमपुर में एक बुजुर्ग कबाड़ी वाले की करीब ढ़ाई करोड़ रुपए का लॉटरी निकली। आदमपुर के रहने वाले प्रीतम लाल जग्गी ने राखी बंपर का टिकट खरीदा था। जिसका विनिंग अमाउंट ढ़ाई करोड़ रुपए था। बीते दिन उन्होंने अखबार में पड़ा कि वह इस बार के राखी बंपर लॉटरी के विजेता हैं। विजेता कबाड़ी का काम करता है और उसी से अपने घर का गुजारा करता है।
आदमपुर के रहने वाले प्रीतम सिंह ने कहा की उन्होंने पिछले हफ्ते उक्त लॉटरी शहर से आए सेवक नाम के व्यक्ति से खरीदा था। ये टिकट मैंने अपनी और अपनी पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से खरीदा था। जिसका टिकट नंबर 452749 था। रविवार को सुबह जब कबाड़ी ने अखबार पढ़ा तो पता चला कि उसकी लॉटरी निकली है। प्रीतम ने कहा- मुझे पहले यकीन नहीं हुआ कि मेरी लॉटरी निकली है, मगर फिर मुझे शहर से लॉटरी बेचने वाली एजेंसी का फोन आया। जिसके बाद मुझे यकीन हुआ। प्रीतम ने कहा कि पैसा मिलने पर मैं 25 प्रतिशत पैसा सामाजिक कार्यों में लगाऊंगा।
प्रीतम सिंह ने बताया कि वह पिछले कई सालों से कबाड़ का काम करते आ रहे हैं। इतने साल कबाड़ के काम को देने के बाद भी मैं आज तक न तो अपना घर बनवा पाया और ना ही दुकान। प्रीतम सिंह ने आगे बताया मैं पिछले 50 साल से लॉटरी की टिकट खरीद रहा हूं। जब मैंने पहला टिकट खरीदा था, तब लॉटरी की टिकट का रेट 1 रुपए था। मगर मैंने तब से लॉटरी टिकट लेना नहीं छोड़ा।
****************************
Read this also :-
कंगना रनौत की इमरजेंसी का पहला गाना सिंहासन खाली करो जारी
राजपाल यादव की फिल्म पड़ गए पंगे का ट्रेलर आउट