A high level meeting was held in Patna regarding the aerobatic display of the Indian Air Force

मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार, पटना के जेपी गंगा पथ पर होगा हवाई प्रदर्शन

*राजकीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

*स्कूली बच्चों और विद्यार्थियों को आमंत्रित करने का निर्णय

*बिहटा हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे सूर्य किरण के विमान

*वन विभाग को बिहटा हवाई अड्डे की जंगली जानवरों से सुरक्षा की जिम्मेदारी

*वायुसेना की सूर्य किरण टीम को राजकीय अतिथि का दर्जा

पटना, 01 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । बिहार में पहली बार भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हवाई प्रदर्शन करने जा रही है। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य सरकार द्वारा राजकीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आज पटना समाहरणालय में सारण सांसद  राजीव प्रताप रुडी की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार एवं अन्य अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार कर रही है, जो बाबू वीर कुँवर सिंह की शौर्य जयंती के अवसर पर होगा। 23 अप्रैल को राज्य सरकार द्वारा घोषित राजकीय अवकाश भी है। इस अवसर पर सूर्य किरण के नौ विमान बिहटा हवाई अड्डे से उड़ान भरकर पटना के जेपी गंगा पथ पर रोमांचक हवाई करतब प्रस्तुत करेंगे।

वन विभाग को बिहटा हवाई अड्डे की जंगली जानवरों से सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस आयोजन के लिए स्कूली बच्चों, कॉलेज विद्यार्थियों और शिक्षण संस्थानों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की समन्वय व्यवस्था शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ को सौंपी गई है।

सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने बैठक के दौरान कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का यह प्रयास प्रदेश के युवाओं को सेना और वायुसेना के प्रति आकर्षित करने में सहायक सिद्ध होगा। उ

न्होंने मुख्यमंत्री के इस आयोजन में विशेष रुचि लेने और इसे राजकीय स्तर पर स्वीकृति देने के लिए आभार व्यक्त किया। यह आयोजन वीर कुंवर सिंह की वीरता को सम्मान देने के साथ-साथ बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा।

इस बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें स्टेशन कमांडर, बिहटा एयरफोर्स स्टेशन; नगर आयुक्त, पटना नगर निगम; विशेष सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना; वन प्रमंडल पदाधिकारी, पटना; उप विकास आयुक्त, पटना; पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना; निदेशक, जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, पटना; अपर जिला दंडाधिकारी (नगर व्यवस्था, सामान्य, विधि-व्यवस्था); अनुमंडल पदाधिकारी (पटना सदर, दानापुर) सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम को राजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है। यह कार्यक्रम न केवल बिहार के लिए गौरव का क्षण होगा, बल्कि वीर कुंवर सिंह की वीरता को नमन करने और युवाओं को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी साबित होगा।

****************************