A grand event will be held on 7 December at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad

बीएपीएस कार्यकर स्वर्ण महोत्सव 

अहमदाबाद,04 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। विश्व के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7 दिसंबर को बीएपीएस कार्यकर स्वर्ण महोत्सव मनाया जाएगा। विश्व के 30 देशों से पधारे एक लाख से अधिक बीएपीएस संस्था के कार्यकर्ता इसमें सहभागी होंगे।

इस कार्यक्रम में बीएपीएस के आध्यात्मिक प्रमुख और गुरुहरि परम पूज्य महंत स्वामी महाराज की उपस्थिति के साथ गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कई अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे।

संस्था के मुताबिक, 1972 में ब्रह्म स्वरूप प्रमुख स्वामी महाराज ने अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण से कार्यकरों के लिए एक संगठित ढांचा तैयार किया था। इस पहल को 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं।

आज ब्रह्मस्वरूप परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के असीम पुरुषार्थ से, बीएपीएस संस्था में एक लाख से अधिक समर्पित कार्यकरों का एक विशाल वैश्विक परिवार तैयार है, जो यूक्रेन में फंसे छात्रों को सकुशल भारत लाने से लेकर भूकंप-सुनामी जैसी आपत्ति के समय हर पल मानवता की सेवा में कटिबद्ध रहता है।

जनवरी 2024 में सूरत में शुरू हुआ यह स्वर्ण महोत्सव वर्ष भर विभिन्न बीएपीएस केंद्रों में कार्यकर सम्मान समारोहों के रूप में आयोजित किया गया।

संस्था ने आगे बताया, इस आयोजन का भव्य समापन समारोह 7 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा। इस कार्यक्रम में 30 से अधिक देशों से एक लाख स्वयंसेवकों की भागीदारी होगी।

वहीं, 2,000 कलाकारों और 1,800 लाइट्स द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए 30 प्रोजेक्टर और आधुनिक सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के लिए मुख्य तैयारियां की गई है। पिछले तीन महीनों से 35 सेवा विभागों और 10,000 से अधिक स्वयंसेवकों को खास जिम्मा सौंपा गया है।

इसके अलावा रायसन में 34 एकड़ क्षेत्र में एक वर्कशॉप और सारंगपुर (बोटाद) तथा शाहीबाग में दो अन्य कार्यशालाएं हो रही है, जहां आयोजन में उपयोग होने वाली प्रॉपर्टीज को फोम शीट, फाइबर और लकड़ी जैसे हल्के और सुरक्षित सामग्रियों से तैयार जा रहा है।

रिवर फ्रंट और स्टेडियम के प्रवेश द्वारों के पास 1,300 बसों और हजारों वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है, ट्रैफिक प्रबंधन स्वयंसेवकों द्वारा संभाला जाएगा।

*****************************

Read this also :-

प्रतीक गांधी की फिल्म अग्नि का ट्रेलर जारी

पुष्पा 2 ने 1 मिलियन टिकट सेल कर रचा इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *