A girl got hanged from the ceiling while making a reel on social media

लोगों ने जमकर सुनाई खरी खरी

पुणे 21 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । सोशल मीडिया पर अपनी रील को प्रचारित करने का युवाओं में जबरदस्त नशा छा गया है। इंटरनेट के जादू में डूबी एक युवती ऊंची इमारत पर अपने साथी का हाथ पकड़ लटक गई। इस दृश्य को देखने वालों की सांसें थम गईं, लेकिन युवती लटकते हुए मुस्कुराती रहीं। सोशल मीडिया एक्स पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इन युवाओं की इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं और खरी-खरी सुना रहे हैं। यह वीडियो पुणे जिले का है। इस घटना ने आम जनता को गहरे विचार में डाल दिया है, और कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर जमकर किया विरोध। इस भयानक स्थिति के लिए लोगों ने चिंता भी जाहिर की।

घटना के उजागर होने के बाद युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। इसके लिए पुलिस व अन्य लोगों की मदद भी ली गई। इसको लेकर सोशल मीडिया व मीडिया में बहस चल पड़ी है। इसकी जागरूकता के लिए अभियान चलाने और रोकने के लिए कानून बनाने तक की मांग की जा रही है।

वीडियो क्लिप पुणे के जंभुलवाड़ी में स्वामीनारायण मंदिर के पास एक खाली पड़ी बिल्डिंग में बनाई गई थी. 20 जून को X पर शेयर किए गए इस वीडियो को 80,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

************************

Read this also :-

मिर्जापुर 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, कुर्सी की लड़ाई का खूनी खेल

विजय वर्मा स्टारर मटका किंग की शूटिंग शुरू, जारी हुआ नया पोस्टर

Leave a Reply