A famous Bollywood dancer has been booked for fraud of Rs 11 crores

रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी समेत 7 लोगों पर FIR

मुंबई 19 Oct, (एजेंसी) – बालीवुड के मशहूर डांसर रेमो डिसूजा समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने एक डांस ग्रुप के साथ 11.96 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

महाराष्ट्र के ठाने में रेमो, उनकी पत्नी लिजेल और पांच दूसरों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने 19 अक्टूबर को इस बारे में जानकारी दी है। 26 साल के एक डांसर ने उनके खिलाफ ये मामला मीरा रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है।

रेमो और उनकी पत्नी के अलावा जिन दूसरे पांच लोगों पर आरोप लगा है कि उनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। वहीं बाकी चार लोगों के नाम ओमप्रकाश शंकर चौहान, रोहित जाधव, विनोद राउत और रमेशा गुप्ता है।

प्राथमिकी के मुताबिक रेमो के खिलाफ जिसने शिकायत दर्ज करवाई है, उसके और उसके साथियों के साथ कथित तौर पर 2018 से 2024 तक धोखाधड़ी हुई।

ये भी बताया गया कि ग्रुप ने एक टीवी डांस शो में परफॉर्म किया था और जीत भी दर्ज की थी। हालांकि, ये आरोप है कि रेमो समेत इन लोगों ने उस ग्रुप को अपना बताकर पेश किया था, लेकिन जब उस ग्रुप को जीत मिली और उन्हें कैश प्राइज मिला तो उनसे 11.96 करोड़ रुपये हड़प लिए गए।

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ये कोई पहली बार नहीं है जब रेमो का नाम इस तरह के विवादों से जुड़ा है। लगभग 8 साल पहले भी उनके खिलाफ 5 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था।

******************************

Read this also :-

कंगना रनौत की इमरजेंसी की रिलीज का रास्ता साफ

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का रिलीज से पहले बना धांसू रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *