A bus full of passengers collided with a truck, 24 people died and 12 were injured

लुसाका 14 May, (एजेंसी): दक्षिणी जाम्बिया में एक बस के ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार 24 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जाम्बिया पुलिस के उप जनसंपर्क अधिकारी डैनी मवाले ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि 35 यात्रियों से भरी बस ट्रक के पीछे से टकराने के बाद सड़क के बाईं ओर खाई में गिरकर पलट गई। घायलों में बस चालक भी शामिल है।

मवाले ने कहा कि दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक का पिछला बम्पर क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस के अनुसार, जाम्बिया में 2023 की पहली तिमाही में कम से कम 7,639 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, इसमें 390 लोग मारे गए।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *