A bullet was fired to kill a chicken, but the target was missed and a sleeping neighbour died.

कल्लाकुरिची 28 Sep, (एजेंसी): तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हैरान कर देने वाली घटना कल्लाकुरिची जिले की कलवरायण पहाड़ियों में स्थित मेलमादुर गांव की है।

रिपोर्टों के अनुसार, अन्नामलाई नाम के एक व्यक्ति ने जंगली जानवरों के शिकार के लिए अपने घर में एक अवैध देसी पिस्तौल रखी हुई थी। हाल ही में उसका दामाद उससे मिलने के लिए घर आया हुआ था। अन्नामलाई ने अपने दामाद के लिए चिकन करी बनाने का फैसला किया।

इसके लिए उसने घर के बाहर घूम रहे एक मुर्गे को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन जब वह उसे पकड़ नहीं पाया तो उसने घर के अंदर रखी अपनी अवैध पिस्तौल निकाली और मुर्गे पर गोली चला दी।

लेकिन दुर्भाग्य से उसका निशाना चूक गया और गोली सीधी पड़ोस के घर में सो रहे प्रकाश नाम के एक नौजवान के सिर में जा लगी। गोली लगने से प्रकाश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस अप्रत्याशित घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

***********************