कंगुवा से पहला गाना फायर रिलीज
24.07.2024 (एजेंसी) – सूर्या साउथ के सुपरस्टार कहे जाते हैं. उनकी फिल्में रिलीज होते ही थिएटर्स में छा जाती हैं. अभिनेता की फिल्म कंगुआ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है, लेकिन इसके पहले मेकर्स फैंस में बज बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. अब कंगुआ के मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज देते हुए सूर्या के जन्मदिन के खास अवसर पर इस फिल्म का पहला थीम सॉन्ग फायर रिलीज कर दिया है.
गाने के रिलीज होने से इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. सूर्या के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज अभिनेता अपना 48वां जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं. कंगुआ के इस गाने में सूर्या काफी खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं. सूर्या का यह अवतार पहले कभी नहीं देखा गया है. इस धमाकेदार गाने में सूर्या का दिलचस्प अंदाज धमाल मचाने के लिए काफी है. गाने में अभिनेता प्राचीन काल के एक योद्धा की ड्रेस में नजर आ रहे हैं.
जन्मदिन के खास अवसर पर यह गाना सूर्या के इंटेंस रोल के लिए एक बेहतरीन ट्रिब्यूट है. इस गाने के पॉवरफुल बीड्स और इंप्रेस करने वाले विजुअल्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस कंगुवा इस साल के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है. 350 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ यह पुष्पा और सिंघम जैसी कई हाई-प्रोफाइल फिल्मों से आगे निकल गई है. प्रीहिस्टोरिक एरा का फील कैप्चर करने के लिए इस फिल्म को सात देशों और भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में शूट किया गया है.
हॉलीवुड के एक्शन और सिनेमेटोग्राफी एक्सपर्ट्स ने फिल्म को ग्रैंड बनाया है, जिससे यह बात तय हो जाती है कि कंगुवा इंडियन सिनेमा का सबसे शानदार विजुअल्स देने वाली फिल्म होने वाली है. इस फिल्म की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली चीजों में से एक चीज है, वह है
इसका सबसे बड़ा वॉर सीन. इस वॉर सीन में 10,000 से ज्यादा एक्स्ट्रा कलाकार हैं. फिल्म के हर फ्रेम में अच्छी प्लानिंग और मैनेजमेंट की झलक देखने को मिलेगी, जिससे कंगुवा एक ऐसी फिल्म बन गई है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर के दर्शक उत्साहित हैं. बता दें कि यह फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.
******************************