*सीएम योगी ने राणा बेनी माधव को दी श्रद्धांजलि*
*धूमधाम से मनाई गई राणा बेनी माधव बख्श की जयंती*
रायबरेली 24 Aug. (आरएनएस/FJ)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1857 क्रांति के सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि इस लड़ाई में हजारों ऐसे सैनिकों ने अपना बलिदान दिया है, जिन्हे हम नहीं जानते हैं। उन्हे खोजने की जरूरत है। इन्होंने कहा कि शांति और सद्भाव का संदेश देने वाले भारत के नवनिर्माण में सभी भागीदार बने, तभी भारत विश्व पटल पर नेतृत्व करेगा।
मुख्यमंत्री बुधवार को 1857 क्रांति में अवध क्षेत्र का नेतृत्व करने वाले राजा राना बेनी माधव बक्स सिंह की जयंती पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। शहर के फिरोज गांधी डिग्री कालेज के इंदिरा गांधी सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत में विश्व स्तर पर नेतृत्व करने की क्षमता है। भारत शांति और सद्भाव के लिए विश्व का नेतृत्व करने को तैयार है। इसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता होनी चाहिए , तभी ये संभव हो पाएगा।
उन्होंने कहा कि आजादी से 90 साल पहले ही उत्तर प्रदेश ने क्रांति की ऐसी पृष्ठिभूमि तैयार की थी , जिसके कारण 1947 में अंग्रेजो को भारत छोड़ना पड़ा। उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई , रायबरेली के मुंशी कालिका प्रसाद और काकोरी काण्ड आदि घटनाओं और सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हमे उन सिपाहियों को भी खोजने की जरूरत है , जिन्होंने इस लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर किए हैं , किंतु उन्हे भूला दिया गया है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि अपने शोध में इन वीर सैनिकों को क्षेत्र वार, जिलेवार खोज कर सकते हैं। समिति के अध्यक्ष इन्द्रेश विक्रम सिंह ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से रायबरेली को गोद लेने की मांग की।
राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि समिति ने राणा बेनी माधव बख्श की विषाल मूर्ति को लगाकर यह साबित कर दिया है कि अपने पूर्वजों का कैसे ख्याल हम रख रहे हैं। वहीं, राज्यमंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह ने भी समिति के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि असल में आजादी का अमृत महोत्सव यही है। कार्यक्रम का संचालन गोपाल खन्ना ने किया।
राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा पर सीएम ने चढ़ाए फूल
रायबरेली पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले शहर के नेहरू नगर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा पर पहुंचे । उन्होंने वहां प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके स्वाधीनता संग्राम ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिलाने वाले रायबरेली के अमर सेनानी को नमन किया ।इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित शहीद चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह , राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ,विधायक अदिति सिंह, डीएम माला श्रीवास्तव भी मौजूद थी।
मुख्यमंत्री ने इन्हें किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने इस दौरान परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर संजय कुमार सिंह,पशु सेवा के लिए अर्पित यादव, प्रख्यात कवि अनूप अशेष, शमशेर सिंह आदि लोगों को स्मृति चिन्ह व राना बेनी माधव बक्श सिंह की प्रतिमा को देकर सम्मानित किया।
आईजी लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम एफआर पूजा मिश्रा, एसडीएम सदर शिखा श्रंखवार, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, मो0 राशिद रियाज, इफ्तिेखार अहमद खां आदि सहित राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राधवेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित
सदर विधायिका अदिति सिंह, सलोन विधायक अशोक कोरी, आईजी लक्ष्मी सिंह,डीएम माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी,सीडीओ प्रभाष कुमार, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम एफआर पूजा मिश्रा, एसडीएम सदर शिखा श्रंखवार, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा,पूर्व एमएलसी राजा राकेश सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अजय पाल सिंह, राजाराम त्यागी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विजय रस्तोगी, रामदेव पाल, जय सिंह सेंगर, हरिहर सिंह, पवन सिंह, प्रभात शाहू, कौशलेन्द्र सिंह, मुकेष श्रीवास्तव, अतुल भार्गव, राकेश भदौरिया, शिवकुमार सिंह, महेंद्र अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख वैशाली सिंह, विवेक सिंह, सत्येन्द्र सिंह, निफ्ट डायरेक्टर भारत शाह, अमरेष सिंह, एनटीपीसी जीएम, सभासद एसपी सिंह, उमेष सिंह, डा. मनीष चौहान, डा. बृजेष सिंह, डा. बीडी सिंह, राकेष भदौरिया, डा. केएस सिंह, शिवम सिंह, डा. रवि सिंह, डा. ओपी सिंह, राजा हर्षेंद्र सिंह, जय चक्रवर्ती, गोविंद खन्ना, राकेष राना, दुर्गेश सिंह, डॉ. आजेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, शरद सिंह, शिवेन्द्र सिंह, आरबी सिंह, सूरज शुक्ला, राजू राठौर, ठाकुर बृजेश सिंह, जीतेन्द्र सिंह केसरिया आदि लोग मौजूद रहे।
जब डीएम बनी एथलीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में डीएम माला श्रीवास्तव एक बार फिर एथलीट बनकर दौड़ी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में बहराइच में वह एथलीट बन कर दौड़ी थी। योगी आदित्यनाथ जैसे ही डिग्री कॉलेज ऑडिटोरियम पहुंचे वहां डीएम माला श्रीवास्तव भागकर कार्यक्रम स्थल पर पहुँची।
चप्पे चप्पे पर रहा खाकी का साया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में खाकी का साया रहा।चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।कार्यक्रम में 5 अपर पुलिस अधीक्षक, 18 पुलिस उपाधीक्षक, 30 निरीक्षक, 25 थाना प्रभारी, 80 उप-निरीक्षक, 700 मुख्य आरक्षी व आरक्षी एवं यातायात व्यवस्था हेतु 2 निरीक्षक यातायात, 5 उप-निरीक्षक यातायात, 25 मुख्य आरक्षी व आरक्षी यातायात एवं 2 कम्पनी पीएसी बल लगाई गई थी।
***********************************