चित्रकूट ,21 अगस्त (आरएनएस/FJ)। मारकुण्डी थाना क्षेत्र के डोंडामाफी गांव के गोपाली की मां की तबियत अचानक खराब होने से एम्बुलेंस के न आने पर बीमार मां को बेटा बैलगाडी से लेकर अस्पताल तक पहुंचा।
रविवार को मारकुण्डी थाना क्षेत्र के डोंडामाफी गांव की बिटिया देवी 80 वर्ष की अचानक तबियत खराब होने से एम्बुलेंस को फोन लगाने पर एम्बुलेंस के न पहुंचने पर बिटिया देवी की तकलीफ बढने पर बेटा मां को बैलगाडी में लेटाकर आठ किमी दूर मारकुण्डी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा। बेटा गोपाली ने बताया कि पैसे के अभाव में निजी वाहन नहीं कर सका। मां की जान बचाने को बैलगाडी से लेकर वह अस्पताल आया।
बेटा गोपाली ने बताया कि उसे करंट लगा था। इससे वह अस्वस्थ्य था। मजबूरी में बैलगाडी का सहारा लेते हुए बीमार मां को अस्पताल तक पहुंचाया। सरकारी व्यवस्थाओं से भरोसा उठ चुका है। गरीबों के लिए बनी योजनायें उन तक नहीं पहुंच पा रही है। योजनाओं का लाभ जुगाड वालों को ही मिल रहा है। अस्पताल ले जाने को एम्बुलेंस सेवा को फोन करता रहा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
*********************************