*4-5 लोगों के दबे होने की आशंका*
मुंबई 19 Aug. (Rns/FJ): बीएमसी आपदा नियंत्रण ने शुक्रवार को बताया कि बोरीवली पश्चिम उपनगर के साईंबाबा नगर इलाके में दोपहर करीब 12.30 बजे 100 साल पुरानी एक चार मंजिला इमारत गिर गई। बीएमसी के अनुसार, ग्राउंड-प्लस-फोर फ्लोर गीतांजलि बिल्डिंग को जर्जर घोषित कर दिया गया था और उसे खाली कर दिया गया था। हालांकि, घटना में 4-5 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
यह घटना उस समय हुई जब आसपास के इलाकों में दही-हांडी का जश्न जोरों पर था और बचावकर्मी यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे थे कि कहीं कोई व्यक्ति घायल तो नहीं हुआ या वहां फंसा तो नहीं। मुंबई फायर ब्रिगेड ने मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां, तीन एंबुलेंस भेजीं और अन्य टीमों को भी राहत और बचाव कार्य के लिए भेजा गया है।
बता दें, बॉम्बे हाई कोर्ट ने हाल ही में बीएमसी को दक्षिणी मुंबई में 100 साल पुरानी जर्जर इमारत को गिराने की मंजूरी दी थी और इसमें रहने वालों को परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया। जस्टिस आर डी धानुका और जस्टिस कमल खाता की पीठ ने बीएमसी तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के फैसले को बरकरार रखा कि इमारत जर्जर और खतरनाक स्थिति में है और इसे तोड़ा जाना है।
**************************************