Hemant Sarkar should start education of five from nursery closed for 22 monthsHemant Sarkar should start education of five from nursery closed for 22 months

स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने 22 माह से बंद कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवीं की पढ़ाई लिखाई सभी स्कूलों में शूरू करने के लिए और यू-डायस कोडधारी गैर मान्यता प्राइवेट स्कूलों के लाखों बच्चों बच्चियों को तत्काल आठवीं बोर्ड परीक्षा-2022 में शामिल करने हेतु जैंक द्वारा पंजीयन करने और परीक्षा में शामिल करने हेतु मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से तत्काल कार्रवाई करने का मांग किया।
प्राइमरी शिक्षा नर्सरी से पांच की पढ़ाई लिखाई बंद रखने के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बावजूद झारखंड राज्य के सभी सरकारी स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों में कक्षा नर्सरी से पांच कक्षा के बच्चों बच्चियों को पिछले दो माह से लगातार बुलाकर पढ़ाई लिखाई शुरू करने वाले सभी साहसी शिक्षकों शिक्षिकाओं के प्रति झारखंड के करोड़ों अभिभावक गण ऋणी है इस दौरान एक भी बच्चा कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है नर्सरी से पांचवीं की पढ़ाई शुरू करने वाले प्राइवेट स्कूलों में बीआरसी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भयादौहन कार्रवाई करने के धमकियों का विरोध करने वाले हजारो प्राइवेट स्कूल संचालक गण बधाई के पात्र हैं।
प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने यूपीए कांग्रेस,राजद, झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की नेतृत्व में चल रही सरकार हर मोर्चे पर विफल है सभी सरकारी कार्यालयों में खुले आम रिश्र्वत लिया जा रहा है, ठेकेदारों द्वारा घटिया सड़क निर्माण किया जा रहा है बाकी विकास के कार्य ठप्प है। मजदूरों को मनरेगा के तहत काम नहीं मिल रहा है बेमौसम बारिश में धान की फसल,सब्जी,अन्य फसल खराबे होने के नुकसान झेल रहे लाखों किसानों को मुआवजा देने के लिए और आगे खेती-बाड़ी करने के लिए बीज खाद सिंचाई की सुविधा किसानों को उपलब्ध नहीं कराने के हेमन्त सोरेन की सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों का स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी कड़ा विरोध करती है।
श्री रामप्रकाश तिवारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की सरकार ने अभी तक पांच लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध नहीं कराया और लाखों शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अपने चुनावी वादेनुसार प्रति माह सात हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता अभी तक नहीं दिया,यह युवा विरोधी सरकार है जल्द युवाओं को संगठित करके आंदोलन किया जायेगा। सबसे बुरा हाल बेरोजगार महिलाओं, लड़कियों का है बढ़ती मंहगाई में घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।
झारखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों के साथ हेमन्त सरकार घोर अन्याय कर रही है यह सरकार भ्रष्टाचारियो, माफियाओं, अपराधियों,दलालों ठेकेदारों की रहनुमा सरकार है मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन अपने कैबिनेट के कांग्रेसी मंत्रियों के मांग पर कोरोना महामारी कम होने के बावजूद सभी प्राइमरी,मिडिल स्कूलों में नर्सरी से पांच की पढ़ाई स्कूलों में शुरू नहीं करने के तानाशाही रूख अपनाये हूए है ऐसे जन विरोधी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है कांग्रेस तत्काल हेमन्त सरकार से समर्थन वापस ले।
उक्त जानकारी रामप्रकाश तिवारी,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी, झारखंड प्रदेश,राॅंची ने दी

Leave a Reply