मोहर्रम को लेकर केन्द्रीय शांति समिति की बैठक
05.08.2022 (FJ)- मोेहर्रम को लेकर दिनांक 04 अगस्त को उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में केन्द्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। रांची समाहरणालय ब्लॉक ‘बी’ स्थित कमरा संख्या-505 में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी बुण्डू, सिटी एसपी श्री अंशुमान कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी, रांची श्री रामवृक्ष महतो, संबंधित पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं विभिन्न शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की बात कही गयी।
‘मोहब्बत की मिसाल कायम करेंगे’
बैठक में सबसे पहले शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से त्योहार के मद्देनजर बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातेें रखी। साफ सफाई, सुरक्षा और दूसरे पंथ के लोगों की भावनाओं का ख्याल करते हुए सभी ने सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की बात कही। जयसिंह यादव, अकीलुर्रहमान, मासूम गद्दी समेत केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों ने अपनी-अपनी बातें रखी। जयसिंह यादव ने कहा कि हम मोहब्बत की मिसाल कायम करेंगे। सेट्रल मोहर्रम कमेटी के अकीलुर्रहमान ने बताया कि इस बार समिति द्वारा गाइडलाइंस भी जारी किए गए। मोहर्रम का जुलूस मेन रोड में नहीं निकलेगा और विभिन्न अखाडे़ अपने-अपने क्षेत्रों में ही प्रदर्शन करेंगे। पुलिस प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग किया जायेगा।
आपके निर्णय से सहूलियत
केन्द्रीय शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि अखाड़ों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में ही जुलूस निकाले जाने के निर्णय से प्रशासन को विधि-व्यवस्था संधारण में सहूलियत होगी। उपायुक्त ने कहा कि जो फैसला लिया गया है उसे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत लागू करने का प्रयास करें, जुलूस के डिविएशन की संभावना बनती है तो इसके लिए प्लान बी भी तैयार रखें।
प्रेम के साथ मनायें त्योहार
श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस भी है, प्रेम के साथ त्योहार मनायें। कुछ असामाजिक तत्व सभी जगह हैं, इन्हें चिन्हित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनायें। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि त्योहार के दौरान जिला में शराबबंदी सुनिश्चित की जा सके।
प्रशासन को आपका सहयोग चाहिए
बैठक मे श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी खलीफा अपने अपने क्षेत्र में वालेंटियर के माध्यम से त्योहार संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है यह जानकर अच्छा लगा। सभी समितियां अपनी जिम्मेदारी लेंगी इससे अच्छी बात नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक से संबंधित जितनी बातें हुई हैं उसे लेकर सारे अधिकारी अपने सामर्थ्य से बढ़कर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे। सुबह से शाम तक हम अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहेंगे किसी भी स्तर पर शिकायत का मौका नहीं मिलेगा और वैसा ही सहयोग हमें आप सभी से भी चाहिए।
छोटी बात को बड़ा न बनने दें
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि त्योहार के दौरान तुरंत कानून को हाथ में लेने की गलती ना करें ऐसी स्थिति में सबसे पहले जानकारी अपने खलीफा दें। अगर मामला नहीं सुलझता है तो थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी और फिर बड़े अधिकारियों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातें ही बड़ी बन जाती हैं, प्रयास करें कि मामले को तुरंत सुलझा लिया जाये।
जो फैसला लिया गया वो काबिले तारीफ
शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने कहा कि विभिन्न अखाड़ों द्वारा मेन रोड में जुलूस न निकालकर अपने-अपने क्षेत्र मंे निकाले जाने का जो निर्णय लिया गया है वो काबिले तारीफ है, अगर हम इसका अनुपालन सही तरीके से कर पाते हैं तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। एसएसपी ने कहा कि बड़ा दिल दिखाने के लिए सभी कमेटी साधुवाद के पात्र हैं।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुलूस को लेकर जो भी तय किया गया है उसे लेकर हम सहज न हो जायें। अखाड़ों को किन क्षेत्रों में रहना है, किसे कहां तक मूवमेंट करना है, इससे संबंधित स्पष्ट संदेश सभी तक जाना चाहिए। स्थानीय समतियांे और स्थानीय थानों के साथ बैठक में स्पष्ट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जुलूस समय पर निकले और समय पर वापस आ जायें इसका ध्यान रखें। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न अखाड़ों को कहां तक मूवमेंट करना है ये जानकारी स्पष्ट होनी चाहिए।
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने कहा कि त्योहार के दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। स्थानीय अखाड़ों द्वारा जिम्मेवार लोगों के नाम भी दिये जायेंगे, थाना थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि जिन लोगों का नाम दिये गये हैं वो सही हो। एसएसपी ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जुलसू का डिविएशन न हो, धार्मिक स्थलों पर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जायेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न अखाड़ों के लोग भी धार्मिक स्थल से गुजरते वक्त अपनी ओर से सर्तकता बरतें।
जुलूस में नशा करने वाले शामिल न हों
एसएसपी श्री किशोर कौशल ने कहा कि विभिन्न अखाड़े इस बात का खास ख्याल रखें कि जुलूस में नशा करनेवाले लोग शामिल न हो। अगर ऐसा कोई व्यक्ति चिन्हित होता है तो उसे समझदारी दिखाते हुए जुलूस से अलग करेें। उन्होंने विभिन्न अखाड़ों से अपने स्तर से वीडियोग्राफी कराने की भी अपील की। एसएसपी ने कहा कि जुलूस के दौरान वैकल्पिक लाइट की व्यवस्था भी अखाड़ा समितियां रखें।
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने शांति समिति से आग्रह किया कि वो पब्लिक व्हाट्सएप ग्रुप का लिस्ट बनायें, एडमिन के नाम और नंबर की सूची बनाते हुए पुलिस को उपलब्ध करायें, ताकि अफवाह फैलने की स्थिति में ससमय नियंत्रण किया जा सके।
*******************************
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना
इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए
इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?
इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो
इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ
तपती धरती का जिम्मेदार कौन?
मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब
जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है
इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश
इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना
इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..
इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य
इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प
इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल
इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने
इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के