04.08.2022 – झारखंड की धरती से जुड़े युवा उद्यमी अभिषेक कुमार बर्मन को हाल ही में भारत रत्न डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम इंडिया अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें चैम्पियन ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप श्रेणी में प्रदान किया गया। भारत के मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम के स्मृति दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम राज्यपाल भवन, मालाबार हिल, मुंबई में आयोजित था जहां राज्यपाल, महाराष्ट्र, माननीय भगत सिंह कोश्यारी के हाथों अवार्ड प्रदान किया गया। डॉ० अब्दुल कलाम ग्लोबल फाउंडेशन ने इस प्रोग्राम का आयोजन व संचालन किया।
‘नेक्समनी’ द्वारा संचालित नेक्सजेन हॉलीडेज एंड रिसोर्ट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के चेयरपर्सन और को – डायरेक्टर अभिषेक कुमार बर्मन को इसके पहले भी लगभग आधा दर्जन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ‘नेक्समनी’ को पूर्व में ‘प्रेस्टीजियस राइजिंग ब्रांड ऑफ एशिया 2020- 21’ तथा ‘आइकॉनिक एसएमई इंडिया 2020’ से नवाजा गया था। अभिषेक कुमार बर्मन
को ‘राजीव गांधी शिरोमणि 2013’ अवार्ड दिया गया था। इसके अलावा ‘भारत एक्सेलेंस अवार्ड’ और ‘राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2020’ से भी सम्मानित हो चुके हैं अभिषेक कुमार बर्मन।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
***********************************************