Kuldeep Bishnoi joins BJP with his wife Renuka Bishnoi

नयी दिल्ली, 4 अगस्त (आरएनएस/FJ) । हरियाणा कांग्रेस को बड़ा झटका लगा क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा का दामन थाम लिया। हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में खासा महत्व रखने वाले बिश्नोई समाज के नेता कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने से भाजपा और भी मजबूत हो गई। कुलदीप बिश्नोई चार बार हरियाणा से विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी दो बार की विधायक रह चुकी रेणुका बिश्नोई को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

मनोहर लाल खट्टर कुलदीप बिश्नोई को सदस्यता दिलाते हुए कहा कि जिस तरह से इन्होंने राज्यसभा चुनाव के समय में भाजपा की मदद खुलकर की थी उसी समय से इनका मन भाजपा में शामिल पुणे का हो चुका था लेकिन बातचीत में समय लगने की वजह से भाजपा की सदस्यता लेनी है थोड़ी देरी हुई। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिस तरह से भाजपा की सदस्यता कुलदीप बिश्नोई ने भी है मैं आशा करता हूं कि भाजपा भी आ जाए तो और अच्छा हो जाएगा।

पिछले दिनों से ही कांग्रेस से कुलदीप बिश्नोई नाराज चल रहे थे इसी साल के शुरुआत में उन्होंने कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख पद पर नियुक्त किए जाने पर उन्होंने बगावती तेवर अपना लिए थे। जून में हुए लोकसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के कारण कांग्रेस ने बिश्नोई को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर सीट से विधायक हैं कुलदीप बिश्नोई जिन्होंने पिछले दिनों ही कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है।

कुलदीप बिश्नोई हरियाणा की राजनीति में खासा महत्व रखते हैं क्योंकि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल के फोटो भेजते हैं कुलदीप बिश्नोई। 2005 में राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बिश्नोई और उनके पिता भजनलाल ने 2007 में हरियाणा जनहित कांग्रेस बनाई थी। बिश्नोई ने अपनी पार्टी है भाजपा और अन्य दलों के साथ गठबंधन कर लिया था और 2014 का लोकसभा चुनाव हरियाणा में प्रार्थना पत्र हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले या गठबंधन किया था।

लेकिन कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि देर से ही सही लेकिन हम लोगों से भारतीय जनता पार्टी के परिवार में आ गए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो काम करने की शैली है उसकी वजह से मैं भाजपा परिवार में शामिल हुआ हूं और निस्वार्थ काम करूंगा। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर जैसे सीएम मैंने नहीं देखा क्योंकि 8 वर्ष की कार्यकाल में मनोहर लाल खट्टर पर एक भी करप्शन का दाग नहीं लगा और ऐसे मुख्यमंत्री के साथ मिलकर हरियाणा का विकास करने का जो मुझे मौका भारतीय जनता पार्टी ने दी है उसके लिए मैं और मेरे कार्यकर्ता और बश्नोई समाज सदा आभार रहेगा ।

****************************************

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *