आर्यन एम फ़िल्म प्रोडक्शन्स के डायरेक्टर वी के मिश्रा (आर्यन) की प्रस्तावित आयोजन ‘अटल सम्मान 2022’ का टाइटल सांग पिछले दिनों कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में मुम्बई के स्टूडियो वन में संगीतकार दिलीप सेन, गीतकार लता हया, चीफ गेस्ट पद्मश्री सोमा घोष, स्पेशल गेस्ट बीएन तिवारी, सेलेब्रिटी गेस्ट आरती नागपाल, शिक्षाविद ,साहित्यकार व समाजसेविका डॉ सविता उपाध्याय, एक्टर अरुण बख्शी, सिंगर सत्यम उपाध्याय और राजू टांक की उपस्थिति में भव्य रूप से लांच किया गया। वी के मिश्रा ‘आर्यन’ अटल सम्मान 2022 पुरस्कार समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं। इससे पहले वह ‘श्री नारी सम्मान’ समारोह का आयोजन कर चुके हैं।
वी के मिश्रा आर्यन ने बताया कि मुम्बई में पहली बार हमने श्री नारी शक्ति सम्मान अवार्ड शो किया था जो बेहद कामयाब रहा। अब हम अगस्त में अटल सम्मान 2022 करवाने जा रहे हैं, इसका टाइटल सांग बड़ी खूबसूरती से संगीतकार दिलीप सेन ने कम्पोज़ किया है जबकि लता हया ने इसे लिखा है।
सिंगर सत्यम उपाध्याय ने इस टाइटल सांग को बड़ी शिद्दत से अपनी मधुर आवाज में गाया है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
****************************************