Western India Film Producers Association organized a free eye check-up camp

फिल्म उद्योग से जुड़े फिल्मकारों, कलाकारों व कामगारों के लिए वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन एवं लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के संयुक्त तत्वाधान में पीछे दिनों अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित माहेश्वरी भवन में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

Western India Film Producers Association organized a free eye check-up camp

यह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर जरूरतमंद लोगों और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें प्रसिद्ध डॉ. प्रेम अग्रवाल, डॉ. प्रतीक अग्रवाल और डॉ. पूजा अग्रवाल अपनी टीम के साथ लोगों की आंखों की जांच की और जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा वितरित किया । साथ ही मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन भी किया गया ।

Western India Film Producers Association organized a free eye check-up camp

इस अवसर पर वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की ओर से प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन पवन खेतान, महासचिव दिलीप दलवी, कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र मेहरा के साथ लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के सचिव आनंद अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल तथा वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के कार्यकारी समिति सदस्य महावीर जैन, अंजना शर्मा, सुभाष दुरगकर, रवि सिन्हा, अनीता नाइक, दिनेश आशीवाल, चांदनी गुप्ता, अनुराधा मेहता, हीराचंद दंड, राहुल सुगंध, अक्षय सिंह, प्रिया राठौड़ और अमित चंद्रा मौजूद थे।

वेस्टर्न इंडिया फिल्म एवं टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम शिर्के और लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के अध्यक्ष राजेंद्र झुनझुनवाला के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस 10 वें चिकित्सा नेत्र शिविर में कुल 600 लाभार्थियों को जांच के पश्चात चश्मा व दवाइयां भी दी गई। 22 मार्च 1960 को स्थापित वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोडयूसर्स एसोसिएशन फिल्म निर्माताओं को सरंक्षण देने में अग्रणी रही है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************