शिमला ,17 मार्च(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को विधानसभा में 21 साल की आयु पूरी करने वाली हर बेटी को 1500 रुपये प्रति माह देने वाली योजना की घोषणा की है।
सुक्खू ने कहा कि इस योजना का नाम ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ रखा गया है, जो एक जनवरी 2025 से 31 मार्च 2026 तक लागू होगी। उन्होंने कहा कि जो महिलायें दूसरों के घरों में काम करके अपना परिवार चलाती हैं, वह भी एक जून 2025 से इस योजना की हकदार होंगी और उनकी पात्र बेटियां भी 1500 रुपये प्रति माह पाने की हकदार होंगी। उन्होंने कहा कि पंचायतों की ओर से चयनित महिलाओं को चरणवद्ध तरीके से योजना का लाभ दिया जायेगा।
सुक्खू ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों की दो बेटियों के लिए एक नयी योजना शुरू की जाएगी, जिसे ‘इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना’ नाम दिया गया है। इसके तहत, पुत्री के जन्म पर 25 हजार रुपये का बीमा कराया जाएगा।
*****************************